झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

IT का जागरूकता अभियान, करदाताओं को दी गई कई जानकारी

आयकर विभाग अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. आयकर विभाग की ओर से जमशेदपुर के माइकल जॉन हॉल में करदाताओं के लिए आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

IT Awareness Campaign, Taxpayers, Income Tax Department, Income Tax Department jamshedpur, आईटी जागरूकता अभियान, करदाता, आयकर विभाग
आयकर विभाग का कार्यक्रम

By

Published : Jan 25, 2020, 11:12 AM IST

जमशेदपुर: वित्तीय वर्ष खत्म होने में अभी दो महीने शेष हैं. आयकर विभाग अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में आयकर विभाग की ओर से जमशेदपुर के माइकल जॉन हॉल में अपने नए और पुराने करदाताओं के लिए आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया.

देखें पूरी खबर

'आयकर विभाग कारोबारियों के दुश्मन नहीं दोस्त हैं'
कार्यक्रम का उद्देश्य करदाताओं को ईमानदारी से टैक्स देने के लिए प्रेरित करना और उन्हें शिक्षित और जागरूक करना था. उन्हें यह बताया गया कि आयकर विभाग कारोबारियों के दुश्मन नहीं दोस्त होते हैं. विभाग का काम करदाता को सही गलत के बारे में जानकारी देना है. भ्रष्टाचार से मुक्त और पारदर्शी उत्तर देने को तत्पर और उत्तरदायित्व पूरा कर प्रशासन देने के लिए समर्पित है.

ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस 2020: सुबह से 6 बजे से राजधानी में बड़े वाहनों की नो एंट्री, जानें रूट प्लान

'कर कटौती का दावा जांच परख कर ही करें'
करदाताओं से यह भी आग्रह किया गया है कि वह अपनी कर कटौती का दावा जांच परख कर ही करें नहीं तो आयकर अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में टीडीएस के संयुक्त आयकर आयुक्त नयन ज्योति नाथ और अपर आयकर आयुक्त पीके मंडल ने कार्यक्रम में उपस्थित करदाताओं को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें- प्रदीप यादव ने कहा- हेमंत सरकार को समर्थन जारी, अभी भी वह है जेवीएम विधायक दल के नेता

करदाताओं को सलाह
उन्होंने करदाताओं को सलाह दी है कि अपने अग्रिम कर का बकाया और चालू मांग को 31 जनवरी तक जमा कर दें. इस संबंध में करदाताओं को पावर पॉइंट के माध्यम से उपरोक्त विषय पर शिक्षित भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details