जमशेदपुर: वित्तीय वर्ष खत्म होने में अभी दो महीने शेष हैं. आयकर विभाग अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में आयकर विभाग की ओर से जमशेदपुर के माइकल जॉन हॉल में अपने नए और पुराने करदाताओं के लिए आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया.
'आयकर विभाग कारोबारियों के दुश्मन नहीं दोस्त हैं'
कार्यक्रम का उद्देश्य करदाताओं को ईमानदारी से टैक्स देने के लिए प्रेरित करना और उन्हें शिक्षित और जागरूक करना था. उन्हें यह बताया गया कि आयकर विभाग कारोबारियों के दुश्मन नहीं दोस्त होते हैं. विभाग का काम करदाता को सही गलत के बारे में जानकारी देना है. भ्रष्टाचार से मुक्त और पारदर्शी उत्तर देने को तत्पर और उत्तरदायित्व पूरा कर प्रशासन देने के लिए समर्पित है.
ये भी पढ़ें-गणतंत्र दिवस 2020: सुबह से 6 बजे से राजधानी में बड़े वाहनों की नो एंट्री, जानें रूट प्लान