झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः मुसाबनी से अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, दो बाइक बरामद - Interstate vehicle thief gang in jamshedpur

जमशेदपुर में अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. मुसाबनी क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी की गई है. चोर के पास से पुलिस ने दो बाइक भी बरामद किए हैं.

Interstate vehicle thief gang member arrested
गिरफ्तार चोर के साथ पुलिस

By

Published : Nov 9, 2020, 12:58 PM IST

जमशेदपुरः जिले की बिष्टुपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी मुसाबनी से की गई है. उसके पास से चोरी के दो बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया है. वह चोरी के वाहनों को पूर्वी सिंहभूम से सटे राज्य पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जाकर बेचता था.

ये भी पढ़ें-सुखदेव भगत के कांग्रेस में वापसी के कयास पर रामेश्वर उरांव का तंज, कहा- कांग्रेस-बीजेपी में नहीं है उनकी विश्वसनीयता

इस सबंध में सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बिष्टूपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटना बढ़ गई थी. इसी क्रम में 19/01/2020 को रंजन सिंह नामक एक युवक की एक बाइक जुबली पार्क से चोरी हो गई थी.

इस मामले में बाइक की बरामदगी कर ली गई थी, उसे देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुसाबनी से वाहन चोर गिरोह के सदस्य शेख खुर्शीद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उससे पूछताछ के आधार पर पश्चिम बंगाल के वर्दवान थाना से दो बाइक को बरामद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details