जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 2400 के करीब पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या 71 हो गई है. अब जमशेदपुर में रैपिड और ट्रूनेट किट खत्म हो जाने की वजह से संदिग्ध मरीजों को जांच के लिए भटकना पड़ रहा है.
जमशेदपुर में रैपिड और ट्रूनेट से होने वाली कोरोना संक्रमण की जांच लगभग ठप हो गया है. पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना जांच के लिए रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट राजधानी रांची से तीन हजार किट पूर्वी सिंहभूम जिले में उपलब्ध कराई गई थी, जो अब खत्म होने की कगार पर है. इसे देखते हुए रांची से फिर से स्वास्थ्य विभाग ने किट मांगी है. दरअसल, जमशेदपुर में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से तकरीबन 5 हजार से ज्यादा किट की मांग की गई है. रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट से कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट मात्र 15 से 20 मिनट में मिल जाती है. वहीं, ट्रूनेट मशीन से जांच करने वाले अनुबंध कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं.