झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सस्पेंडेड इंस्पेक्टर ने पत्नी, उसके दोस्त और दोस्त की मां को मारी गोली, 1 की मौत, 2 गंभीर - जमशेदपुर पुलिस

पश्चिम सिंहभूम में पदस्थापित इंस्पेक्टर ने एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया है. उसने पारिवारिक कलह के कारण पत्नी, उसके दोस्त और दोस्त की मां को गोली मार दी. आनन-फानन में उन्हें टीएमएच ले जाया गया. जहां दोस्त की मां की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

इंस्पेक्टर की खौफनाक करतूत

By

Published : Jul 26, 2019, 5:04 PM IST

जमशेदपुर: पश्चिम सिंहभूम में पदस्थापित इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता ने शुक्रवार की सुबह सोनारी थाना क्षेत्र स्थित नौलखा अपार्टमेंट स्थित अपने आवास में अपनी पत्नी, उसके दोस्त और उसकी मां को गोली मार दी. घटना को अंजाम मनोज गुप्ता ने अपने सर्विस रिवाल्वर से दी है.

इंस्पेक्टर की खौफनाक करतूत

आरोपी है फरार
घटना को अंजाम देने के बाद मनोज गुप्ता फरार हो गया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से मनोज की पत्नी पुनम गुप्ता, उसके दोस्त और दोस्त की मां सीमा देवी को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने सीमा देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर एसएसपी अनुप बिरथरे टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

पारिवारिक विवाद
घटना की पुष्टि एसएसपी अनुप बिरथरे ने की है. उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवाद चल रहा था. इस प्रकरण में उसकी पत्नी के साथ कोर्ट में मामला चल रहा था. दो दिन पहले ही मनोज की बेटी, चंदन और उसकी मां जमशेदपुर मामले को सुलझाने आए थे.

ये भी पढ़ें-बाघमारा: 60 वर्षीय अधेड़ पर नाबालिग ने लगाया कुकर्म का आरोप

फिलहाल मनोज है सस्पेंड
किसी बात को लेकर विवाद हुआ और मनोज ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से अपनी पत्नी पुनम गुप्ता, उसके दोस्त चंदन और उसकी मां सीमा देवी को गोली मार दी. तीनों को टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) लाया गया. जहां चंदन की मां सीमा देवी को मृत घोषित कर दिया गया. बाकी दोनों का इलाज चल रहा है. एसएसपी ने कहा कि मनोज को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि मनोज पश्चिम सिंहभूम में पदस्थापित थे और फिलहाल वे सस्पेंड चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details