जमशेदपुर: ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के बैनर तले सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ इंकलाबी महाधरना का आयोजन किया गया. इस धरना में गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन के साथ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सीमा सिंह के अलावा समाज के कई लोगों ने हिस्सा लिया.
सीएए, एनआरसी को वापस लेने की मांग
ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के बैनर तले सीएए-एनआरसी के खिलाफ बाबर खान की अध्यक्षता में कमेटी की ओर से धरना आयोजित की गई थी. इन लोगों ने यहां सीएए, एनआरसी और एनपीआर कानून को वापस लेने की मांग की.