जमशेदपुरःपूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को गोली मार दी. अपराधियों की अंधाधुंध गोलीबारी में उसे तीन गोली लगी हैं. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. सूचना मिलने पर सिटी एसपी, पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे और घायल को टीएमएच अस्पताल पहुंचाया. घटनास्थल से पुलिस को गोली के खोखे मिले हैं.सीटी एसपी ने बताया कि जिस व्यक्ति को गोली लगी है, उस पर भी केस दर्ज हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में लूट के दौरान फायरिंग, सीएससी संचालक घायल
पुलिस के मुताबिक, जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे रनिंग रूम के सामने गली में अपराधियों ने दिनदहाड़े अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इसमें 40 वर्षीय बबलू सिंह को तीन गोली लगी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और गंभीर रूप से घायल बबलू सिंह को टीएमएच अस्पताल लेकर गई. गोली बबलू के पीठ, कमर और पैर में लगी है.
घटना के बाद घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है. घटना स्थल से पुलिस ने गोली के छह खोखे बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि घायल गांजा के अवैध कारोबार से जुड़ा है.
अपराधियों ने बागबेड़ा में गांजा माफिया पर अंधाधुंध बरसाईं गोलियां पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में लिया
पुलिस के मुताबिक गांजा माफिया बबलू सिंह क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा बेचा करता है. गुरुवार सुबह उसके साथ कुछ युवकों की नोकझोंक हुई थी. इस दौरान बात बढ़ती गई और युवकों ने बबलू सिंह पर गोली चलाना शुरू कर दिया. भागने के दौरान बबलू को तीन गोली लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने कई युवकों को हिरासत में ले लिया है. इधर,
घटना स्थल पहुंचे सीटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने मुआयना कर आस पास के लोगों से पूछताछ की है.
अपराधियों ने बागबेड़ा में गांजा माफिया पर अंधाधुंध बरसाईं गोलियां घटना क्यों हुई पता लगा रहेः सिटी एसपी
सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट ने बताया कि बबलू सिंह नाम के व्यक्ति को गोली मारी गई है. घटना क्यों घटी इसका पता लगाया जा रहा है. साथ ही घटना को अंजाम देने वालों की पहचान की जा रही है. पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. उन्होंने बताया कि बबलू सिंह संदिग्ध अपराधी है, पूरी डिटेल जुटाई जा रही है.