जमशेदपुर:झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर गाली-गलौज और अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. जेएमएम के एक प्रतिनिधिमंडल ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
विवादित पोस्ट
मुंबई निवासी नामधारी कुमार नाम के एक शख्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ विवादित पोस्ट किया है. इस पोस्ट में गाली-गलौज के साथ अभद्र टिप्पणी भी लिखी गई है, जिसे कुछ लोगों ने शेयर भी किया है और कुछ कमेंट किए हैं.