झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए बढ़ाये गये प्लेटफॉर्म टिकट का दाम, अब 10 के बदले चुकाने होंगे 50 रूपये - coronavirus in india

कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 4 स्टेशनों की प्लेटफॉर्म टिकट के दर में बृद्धि करने का फैसला लिया है जो मंगलवार से अगले आदेश तक प्रभावी होंगे.

Increased platform ticket price
टाटानगर रेलवे स्टेशन

By

Published : Mar 18, 2020, 5:02 AM IST

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की भीड़ में कमी करने के उद्देश्य से टाटानगर सहित चार स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में वृद्धि करने की घोषणा की है. अब टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झाड़सुगुड़ा में प्लेटफार्म की टिकट की दर 10 रुपया से बढ़ाकर 50 रूपया कर दिया गया है.

वीडियो में देखिए पूरी खबर

यह दर मंगलवार से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं. इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के सीनियर सीपीआरओ संजय घोष ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह निर्णय लिया है. वहीं उन्होंने बताया कि टाटानगर स्टेशन सहित अन्य चार स्टेशनों में यात्रियों की संख्या में कमी के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे ने यह फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details