जमशेदपुरः भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत खुलने वाले दुकानों की मॉनिटरिंग के लिये प्रत्येक जिले में थाना स्तर पर इंसीडेंट कमांडर बनाने के लिए कहा गया है. जिसके तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में दो से तीन थाना स्तर पर इंसीडेंट कमांडर बनाये गए है. जमशेदपुर के अंचलाधिकारी ने बताया है कि जिन दुकानों को खुलना है दुकानदारों को अपने और कर्मचारियों के लिए इंसीडेंट कमांडर से पास लेना होगा और कोविड 19 के लिए जारी निर्देश का पालन करना होगा.
जमशेदपुरः थाना स्तर पर बनाये गए इंसीडेंट कमांडर, खुलने वाले दुकानों की करेंगे मॉनिटरिंग - Incident commander made at police station level in the district
सरकार के आदेश पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में प्रत्येक 2 से 3 थाना पर एक अंचलाधिकारी, बीडीओ, विशेष पदाधिकारी नगर निकाय और समकक्ष पदाधिकारी को इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है. इसके तहत खुलने वाले दुकानों की मॉनिटरिंग के लिये प्रत्येक जिले में थाना स्तर पर इंसीडेंट कमांडर बनाने के लिए कहा गया है.
![जमशेदपुरः थाना स्तर पर बनाये गए इंसीडेंट कमांडर, खुलने वाले दुकानों की करेंगे मॉनिटरिंग Incident commander](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6944317-674-6944317-1587878555826.jpg)
बता दें कि एसडीओ धालभूम और घाटशिला अपने अनुमंडल क्षेत्र में सीनियर इंसीडेंट कमांडर के रूप में काम करेंगे. जमशेदपुर के अंचलाधिकारी अनुराग तिवारी ने बताया है कि जिला में 25 इंसीडेंट कमांडर बनाये गए है. जो भारत सरकार के गाइडलाइन के तहत अपने अपने थाना क्षेत्र में दुकानदारों और कर्मचारियों को पास निर्गत करेंगे. इस दौरान लॉकडाउन का पूरा पालन हो इस पर नजर बनाये रखेंगे. सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने और बिना मास्क पहन चलने वालों पर करवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया है कि दुकानदारों के साथ आम जनता को पूर्व की तरह कोविड 19 के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना होगा.