झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

फोनी चक्रवाती तूफान से उड़े कई घरों के छप्पर, लोगों की बढ़ी चिंता - jharkhand news

जमशेदपुर में फोनी चक्रवात तूफान को लेकर लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है. तूफान के कारण कई घरों के छप्पर उड़ गए हैं, साथ ही कई निजी और सरकारी स्कूल को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

कई घरों के उड़े छप्पर

By

Published : May 3, 2019, 5:16 PM IST

जमशेदपुर: ओड़िशा के समुद्री तट से उठे फोनी चक्रवात का असर पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण क्षेत्र में देखा जा रहा है. इसका असर घाटशिला, धालभूमगढ़, चाकुलिया के विभिन्न गांवों में देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गए हैं. इसे लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है.

कई घरों के उड़े छप्पर

बता दें बीती रात से हुई बारिश की शुरुआत से लोग सहमे हुए हैं. आज सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश और चक्रवात तूफान ने कई घरों के छप्पर उड़ा दिए हैं. कई जगह पेड़ गिरने और बिजली के खंभे गिरने की भी सूचना है.

फोनी चक्रवात से कई पेड़ गिरे

फोनी को लेकर राज्यभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां तक कि राजधानी के निजी और सरकारी स्कूल तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.

तूफान के बाद कई पेड़ गिरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details