जमशेदपुरः उत्पाद और आबकारी विभाग को मंगलवार की सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कदमा थाना के ग्रीन पार्क के पास से शराब की अवैध फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान वहां से लगभग 40 लीटर स्प्रिट और शराब के रैपर वगैरह बरामद किए हैं. वहीं विभाग ने एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
जमशेदपुर में शराब की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, उत्पाद और आबकारी विभाग ने जब्त की सामग्री - जमशेदपुर समाचार
जमशेदपुर में उत्पाद और आबकारी विभाग ने शराब की अवैध फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने मौके से 40 लीटर स्प्रिट और शराब के रैपर बरामद किए हैं. फिलहाल मामले में विभाग एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-शौचालय निर्माण नहीं करने वाले मुखिया पर PHD विभाग की कार्रवाई, राशि वापसी के आदेश
बताया जाता है कि किसी राकेश नाम के शराब माफिया का इसके पीछे हाथ है. फिलहाल विभाग एक महिला से पूछताछ कर रहा है. वहीं, इस संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा. हालांकि शहर के बीचो-बीच रिहायशी इलाके में शराब फैक्ट्री संचालित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विभाग को जैसे ही सूचना मिलती है त्वरित कार्रवाई की जाती है. उन्होंने बताया कि नकली शराब जानलेवा हो सकती है. इसलिए उन्होंने लोगों से जागरूक रहने की अपील की है.