झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में शराब की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, उत्पाद और आबकारी विभाग ने जब्त की सामग्री - जमशेदपुर समाचार

जमशेदपुर में उत्पाद और आबकारी विभाग ने शराब की अवैध फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने मौके से 40 लीटर स्प्रिट और शराब के रैपर बरामद किए हैं. फिलहाल मामले में विभाग एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Fake liquor factory in Jamshedpur
नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

By

Published : Dec 21, 2020, 1:21 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 3:05 PM IST

जमशेदपुरः उत्पाद और आबकारी विभाग को मंगलवार की सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कदमा थाना के ग्रीन पार्क के पास से शराब की अवैध फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान वहां से लगभग 40 लीटर स्प्रिट और शराब के रैपर वगैरह बरामद किए हैं. वहीं विभाग ने एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-शौचालय निर्माण नहीं करने वाले मुखिया पर PHD विभाग की कार्रवाई, राशि वापसी के आदेश

बताया जाता है कि किसी राकेश नाम के शराब माफिया का इसके पीछे हाथ है. फिलहाल विभाग एक महिला से पूछताछ कर रहा है. वहीं, इस संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा. हालांकि शहर के बीचो-बीच रिहायशी इलाके में शराब फैक्ट्री संचालित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विभाग को जैसे ही सूचना मिलती है त्वरित कार्रवाई की जाती है. उन्होंने बताया कि नकली शराब जानलेवा हो सकती है. इसलिए उन्होंने लोगों से जागरूक रहने की अपील की है.

Last Updated : Dec 21, 2020, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details