झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः पार्टी कार्यालय के नाम पर हो रहा अवैध अतिक्रमण, भाजपा ने की कार्रवाई की मांग

जमशेदपुर शहर में सड़क किनारे और प्रमुख स्थानों पर राजनीतिक दलों का अतिक्रमण जोर पकड़ने लगा है. इसे लेकर भाजपा शहर अध्यक्ष गुंजन यादव ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

Illegal encroachment in the name of party office in jamshedpur
अवैध अतिक्रमण

By

Published : Sep 16, 2020, 7:05 PM IST

जमशेदपुर:हाल के दिनों में जमशेदपुर शहर में सड़क किनारे और प्रमुख स्थानों पर राजनीतिक दलों का अतिक्रमण जोर पकड़ने लगा है. शहर के कई स्थानों में मुख्य सड़कों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर राजनीतिक दल अपना कार्यालय खोल रहे हैं. बुधवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने झामुमो और कांग्रेस द्वारा निरंतर किये जा रहे अतिक्रमण पर उपायुक्त सूरज कुमार को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया कि शहर के गोलमुरी, साकची, मानगो और एग्रिको में झामुमो व कांग्रेस द्वारा भूमि अतिक्रमण कर पार्टी कार्यालय बनाया गया है.

टाटा लीज, वन विभाग और दूसरी सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर कार्यालय बनाने की लगातार घटनाएं घट रहीं हैं. उच्च न्यायालय ने इन जमीनों का अतिक्रमण रोकने के लिए जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी है. वे आंख बंद किए हुए हैं. आये दिन कहीं न कहीं इस तरह अतिक्रमण करने की घटनाएं सामने आ रही हैं. राजनीतिक दल अपने झंडे बैनर लगाकर सरकारी स्थानों पर अतिक्रमण कर उनका व्यावसायिक उपयोग कर रहे हैं लेकिन इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित कार्रवाई नहीं की जा रही है.

वहीं, भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि इतनी जगहों पर एक या दो दिन के भीतर पार्टी कार्यालय बनाने के लिए भूमि अतिक्रमण नहीं किया गया है बल्कि एक स्थान पर इस तरह की गतिविधियों पर कोई रोक नहीं लगने के कारण अन्य दूसरी जगहों पर अतिक्रमण की घटना घटी है.

भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि अगर तत्काल ऐसे अतिक्रमण पर रोक नहीं लगायी गयी तो अतिक्रमणकारियों का हौसला बढ़ेगा और जगह-जगह पार्टी कार्यालय के नाम पर भूमि अतिक्रमण की घटनाएं होंगी. उन्होंने कहा कि भूमि अतिक्रमण के अवैध कार्यों पर जिला प्रशासन तत्काल रोक लगाएं. उन्होंने उपायुक्त से मांग की है कि शहर में अतिक्रमण कर बने कार्यालय की जांच कर न्याय उचित कार्रवाई करें, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

ये भी देखें- दुमकाः CM हेमंत सोरेन ने DMCH के तीन ऑपरेशन थिएटर का किया उद्घाटन, अब मरीजों को नहीं होगी परेशानी

भाजपा ने इन स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाये कार्यालयों की जांच कर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है.

  • मानगो थाना एवं मानगो नगर निगम कार्यालय के बगल में कांग्रेस का कार्यालय
  • साकची स्थित राजेंद्र नगर के लाइफ लाइन नर्सिंग होम के पास टाटा लीज की जमीन पर बने झामुमो का कार्यालय
  • गोलमुरी स्थित ए,बी.एम. कॉलेज के सामने टाटा लीज की जमीन पर झामुमो का कार्यालय
  • एग्रिको पोस्ट ऑफिस के सामने टाटा लीज की परती जमीन पर झामुमो का झंडा लगाकर अतिक्रमण

ABOUT THE AUTHOR

...view details