झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

NIRF India Ranking 2021 : सबसे बेहतर संस्थानों में IIT (ISM) और XLRI Jamshedpur का भी नाम - XLRI Jamshedpur

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारतीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा (NIRF India Ranking ) की एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 जारी कर दी है. जमशेदपुर स्थित एक्सएलआरआई टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में 8वें स्थान पर है. धनबाद स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खनि विद्यापीठ) IIT (ISM) को टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों की लिस्ट में 11वां स्थान मिला है.

NIRF India Ranking 2021
NIRF India Ranking 2021

By

Published : Sep 9, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 4:28 PM IST

जमशेदपुर/धनबादः एनआईआरएफ रैंकिंग 2021 की ओवरऑल कैटेगरी में इस बार भी आईआईटी मद्रास को देश का सबसे बेहतर शैक्षणिक संस्थान चुना गया है. आईआईएससी बेंगलुरु को दूसरा और आईआईटी बॉम्बे को तीसरा स्थान मिला है. ओवरऑल रैंकिंग में आईआईटी (आईएसएम) 53.88 अंक के साथ 26वें नंबर पर है. एक्सएलआरआई जमशेदपुर को मैनजमेंट कैटेगरी में 8वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें-IIT मद्रास रैंकिंग में भारत में सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना: NIRF रैंकिंग

ओवरऑल रैंकिंग

रैंक संस्थान अंक
1 आईआईटी मद्रास 86.76
2 आईआईएस, बेंग्लुरु 82.67
3 आईआईटी बॉम्बे 82.52
26 आईआईटी (आईएसएम) 53.88

टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में पहले पायदान पर आईआईएम अहमदाबाद है. इसके बाद आईआईएम बेंग्लुरु और आईआईएम कलकत्ता का नंबर आता है. एक्सएलआरआई जमशेदपुर को मैनजमेंट कैटेगरी में 8वें स्थान पर रखा गया है. एक्सएलआरआई की शुरुआत 1949 में जेवियर लेबर रिलेशन्स इंस्टीट्यूट के रूप में हुई थी. एक्सएलआरआई को देश के सबसे पुराने बिजनेस स्कूल में माना जाता है. देश के विभिन्न राज्यों से यहां पर 2 साल के लिए पोस्‍ट ग्रेजुएट प्रोग्राम जैसे कि पर्सनल मैजेमेंट एंड इंड्रस्ट्रियल मैनेजमेंट, ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट और ग्‍लोबल एमबीए है.

मैनेजमेंट कैटेगरी

रैंक संस्थान अंक
1 आईआईएम अहमदाबाद 83.69
2 आईआईएम बेंग्लुरु 83.48
3 आईआईएम कलकत्ता 80.04
8 एक्सएलआरआई जमशेदपुर 69.93

ये भी पढ़ें-XLRI के पास आउट छात्र ने कलाकारों के लिए लॉन्च की वेबसाइट, मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान

इंजीनियरिंग कॉलेजों की टॉप लिस्ट में पहले स्थान पर आईआईटी मद्रास, दूसरे पर आईआईटी दिल्ली और तीसरे पर आईआईटी बॉम्बे है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खनि विद्यापीठ), धनबाद को 11वां स्थान मिला है.इंडियन स्कूल ऑफ माइंस खनन संबंधी शोध संस्थान है. लंदन के रॉयल स्कूल ऑफ माइंस के तर्ज पर साल 1926 में इसकी स्थापना की गई. 2016 में इसे आईआईटी की मान्यता दे दी गई.

इंजीनियरिंग कैटेगरी

रैंक संस्थान अंक
1 आईआईटी मद्रास 90.19
2 आईआईटी दिल्ली 88.96
3 आईआईटी बॉम्बे 85.16
11 आईआईटी (आईएसएम) 64.07

ये भी पढ़ें-IIT-ISM धनबाद में जल्द शुरू होंगे दो नए अंतरराष्ट्रीय कोर्स, जानिए कैसा होगा सिलेबस

सबसे बेहतर बेस्ट विश्वविद्यालयों की कैटेगरी में आईआईएससी बेंगलुरु पहले, जेएनयू दूसरे और बीएचयू तीसरे स्थान पर है. इस कैटगरी में रांची स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को 86वां स्थान मिला है. बीआईटी रांची को फार्मेसी कैटेगरी की टॉप लिस्ट में 26वां स्थान मिला है.

यूनिवर्सिटी कैटेगरी

रैंक यूनिवर्सिटी अंक
1 आईआईएस, बेंग्लुरु 82.67
2 जवाहर नेहरु विश्वविद्यालय, दिल्ली 67.99
3 बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी 64.02
86 बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची 39.86

देशभर के टॉप कॉलेजों की श्रेणी में झारखंड के किसी कॉलेज को जगह नहीं मिली है. इस रैंकिंग में मिरांडा हाउस अव्वल है और दूसरे नंबर पर लेडी श्रीराम कालेज फॉर वुमन है. राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क यानी एनआईआरएफ को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 29 सितंबर 2015 को अनुमोदित और लॉन्च किया था. यह संस्था देश भर के संस्थानों की रैंकिंग के लिए कार्यप्रणाली की रूपरेखा तैयार करता है. पैरामीटर मोटे तौर पर शिक्षण, सीखना और संसाधन, अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास, स्नातक परिणाम और धारणा को कवर करते हैं. इस ढांचे के आधार पर 4 अप्रैल 2016 को पहली बार भारत रैंकिंग 2016 जारी की गई थी. भारत रैंकिंग 2021 के लिए मुख्य रैंकिंग पैरामीटर समान हैं, हालांकि कुछ उप-पैरामीटरों में कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन किए गए हैं.

Last Updated : Sep 9, 2021, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details