झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: हाइवा मालिकों की हड़ताल जारी, सांसद पहुंचे धरनास्थल किया समर्थन का ऐलान - जमशेदपुर में हाइवा मालिकों ने हड़ताल की

जमशेदपुर में हाइवा मालिकों की हड़ताल जारी है. मंगलवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचे और हाइवा एसोसिएशन के लोगों ने सांसद को एक ज्ञापन सौंपा.

Hyva owners strike continues in Jamshedpur
हाइवा मालिकों का हड़ताल

By

Published : Jul 1, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 11:11 AM IST

जमशेदपुर: सोनारी के दोमुहानी के पास सौ से ज्यादा हाइवा खड़े कर कोल्हान टीपर हाइवा एसोसिएशन के नेतृत्व में वाहन मालिक और चालक तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. मंगलवार को धरनास्थल पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचे. इस दौरान एसोसिएशन के लोगों ने सांसद को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उनकी मांगों को पूरी करने की मांग की गई है. वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो ने उनलोगों को आश्वासन दिया कि वे उनकी हर संभव मदद करेंगे ताकि समस्याओं का समाधान हो सके.

देखें पूरी खबर

सांसद विद्युत वरण महतो को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार ने निर्णय लिया है कि बालू की ढुलाई सिर्फ ट्रेक्टर से होगी, जो कि तर्क संगत नहीं है क्योंकि कोई बालू शहर से सौ किलोमीटर से ज्यादा दुरी से आता है और इतनी दुरी से ट्रेक्टर से बालू लाना संभव नहीं है.

ये भी देखें-30 सितंबर तक बंद रहेगा बेतला नेशनल पार्क, वन्य प्राणियों के प्रजनन को देखते हुए लिया गया फैसला

सरकार के इस प्रकार के फैसला से काफी संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे. ज्ञापन के माध्यम से सांसद विद्युत वरण महतो से इस मामले में हस्तक्षेप कर सरकार से पहल करने की मांग की है. उन्होंने सभी वाहन मालिकों को आश्वासन दिया है कि वे इस मामले मे उनके साथ हैं और सरकार के पास इनके प्रस्ताव को रख जल्द हड़ताल समाप्त करवाने की पहल करेंगे ताकि पहले के तरह इन लोगों का जीवन-यापन चल सके.

Last Updated : Jul 1, 2020, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details