जमशेदपुर: सोनारी के दोमुहानी के पास सौ से ज्यादा हाइवा खड़े कर कोल्हान टीपर हाइवा एसोसिएशन के नेतृत्व में वाहन मालिक और चालक तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. मंगलवार को धरनास्थल पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचे. इस दौरान एसोसिएशन के लोगों ने सांसद को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से उनकी मांगों को पूरी करने की मांग की गई है. वहीं, सांसद विद्युत वरण महतो ने उनलोगों को आश्वासन दिया कि वे उनकी हर संभव मदद करेंगे ताकि समस्याओं का समाधान हो सके.
सांसद विद्युत वरण महतो को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार ने निर्णय लिया है कि बालू की ढुलाई सिर्फ ट्रेक्टर से होगी, जो कि तर्क संगत नहीं है क्योंकि कोई बालू शहर से सौ किलोमीटर से ज्यादा दुरी से आता है और इतनी दुरी से ट्रेक्टर से बालू लाना संभव नहीं है.