झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Husband Murdered Wife: जमशेदपुर में पति ने की पत्नी की हत्या, पति फरार, जांच में जुटी पुलिस - jamshedpur news

जमशेदपुर में पति ने पत्नी की हत्या (Husband Murdered Wife) कर दी है. घटना उलीडीह थाना क्षेत्र की है. घटना को अंजाम देने के बाद पति फरार जो गया. मामले में डीएसपी ने बताया कि पति की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

jamshedpur news
jamshedpur news

By

Published : May 3, 2022, 6:31 PM IST

जमशेदपुर:शहर के उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति विहार कॉलोनी में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की हत्या (Husband Murdered Wife) कर दी है. आरोपी पति ने अपनी पत्नी रेखा देवी की पीट-पीटकर हत्या की और बच्चों को घर में बंद कर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेखा देवी को एमजीएम अस्पताल (Mahatma Gandhi Memorial Medical College And Hospital) पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें:धनबाद में पति ने की पत्नी की हत्या, साली से रचाना चाहता था शादी

पति और पत्नी में हुआ था विवाद:घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक महिला रेखा देवी का पति ड्राइवर है. दो दिन पहले वह अपने बच्चों के साथ शांति विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहने आए थे. महिला का पति जब घर लौटा, पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद महिला के पति ने पत्नी की जमकर पिटाई कर डाली. महिला के सर पर गंभीर चोट लगने के कारण वह बुरी तरह घायल होकर अचेत हो गई. पति अपनी पत्नी को तड़पता छोड़ मौके से भाग गया.

सुमित कुमार, डीएसपी

पुलिस कर रही छापेमारी:उलीडीह पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद पति फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं दोनों महिला और आरोपी इस इलाके में कहां और कैसे रहने आए, इसका पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details