झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पति पत्नी के साथ करता था अप्राकृतिक यौनाचार, भेजा गया जेल - जमशेदपुर गोविंदपुर थाना

जमशेदपुर गोविंदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पति पर अप्राकृतिक यौनाचार करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 17, 2019, 1:26 PM IST

जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति पर अप्राकृतिक यौनाचार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

भेजा गया जेल
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को पीड़िता ने मंगलवार रात को ही आवेदन देकर बताया था कि उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. इसी के साथ ही उसके साथ जबरन अप्राकृतिक यौनाचार के लिए दबाव बनाता है. इस मामले में पीड़िता की सास ने भी पुलिस को बयान में बताया है कि उसकी बेटे की हरकतों से काफी परेशान है.

ये भी पढ़ें-लालपुर गोलीकांड का खुलासाः उत्तम दास गिरोह ने मारी थी खिरवाल बंधुओं को गोली, रांची के अपराधी भी थे शामिल

पति करता था प्रताड़ित
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी को 8 साल हो गए हैं और उसके दो बच्चे हैं. शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ सामान्य रहा. लेकिन कुछ माह के बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. पति की जबरदस्ती के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details