जमशेदपुर: जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली अंजली कर्मकार को उसके पति ने पूजा करने की बात कह जंगल में गला दबाते हुए चाकू से हमला कर जान से मारने की कोशिश की है. पीड़िता के शोर मचाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल महिला को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.
छह महीने पहले 18 दिसंबर को हुआ था प्रेम विवाह
जादू ने छह महीने पहले प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद जादू के परिजन उसकी पत्नी को पसंद नहीं करते थे. दोनों को घर से निकाल दिया था. पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे मंदिर ले जाने की बात कह ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बासाहातु पहाड़ के पास जंगल में पूजा करने की बात कह ले गया.