जमशेदपुर: जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार आधी रात में सौ साल पुराना पेड़ उखड़ कर घर के बाहर खड़ी कार पर गिर गया. इस घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. पेड़ के गिरने से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है.
जमशेदपुर: आधी रात में कार पर गिरा सौ साल पुराना पेड़, लोगों में दहशत - जमशेदपुर में सौ साल पुराना पेड़ गिरा
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात सौ साल पुराना पीपल का पेड़ गिर गया. इस घटना में एक कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ को वहां से हटवाया.
कार पर गिरा सौ साल पुराना पेड़
ये भी पढे़ं:बेमिसाल इच्छाशक्ति : 101 और 98 साल की बुजुर्ग महिलाओं ने कोरोना को दी मात
पेड़ गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर से बाहर निकले तो नजारा देखकर उन में भय का माहौल हो गया है. सुबह इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटना की छानबीन करने के बाद पेड़ को काटकर कार के ऊपर से हटाया. बस्तीवालों ने बताया कि इस पेड़ के नीचे देर रात तक लोग बैठकी लगाया करते थे. अगर यह पेड़ दोपहर या शाम के वक्त गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन रात में गिरने से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.