झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में इस साल अब तक का सबसे गर्म दिन, 16 अप्रैल के बाद मिलेगी राहत - जमशेदपुर में गर्मी

पूर्वी सिंहभूम के तापमान में इजाफा हो रहा है. मंगलवार का तापमान 40.4 डिग्री रहा. इसके अनुसार इस साल का अभी तक सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा.

hottest day so far this year in Jamshedpur
पूर्वी सिंहभूम

By

Published : Apr 14, 2020, 5:16 PM IST

जमशेदपुर: कोविड-19 अपना पैर धीरे-धीरे पसारता जा रहा है. लॉकडाउन होने के कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. वहीं, दुसरी ओर पूर्वी सिंहभूम के तापमान में इजाफा हो रहा है. हालांकि, लॉकडाउन के कारण वैसे भी सड़कें सूनी है. घरों में रहने के कारण लोगों को गर्मी में राहत जरूर मिल रहा हैं.

देखिए पूरी खबर

पिछले पांच दिनों का आंकड़ा देखें तो प्रतिदिन जमशेदपुर का तापमान बढ़ रहा है. वहीं, मंगलवार का तापमान 40.4 डिग्री रहा. इसके अनुसार इस साल का अभी तक सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा. वैसे 12 अप्रैल को भी तापमान 40 डिग्री पहुंच गया था. हालांकि 13 अप्रैल को तापमान में थोड़ी गिरावट जरूर आई थी.

ये भी पढे़ं:

इस सबंध में सोनारी स्थित मौसम विभाग के अधिकारी राजीव प्रसाद बर्मा ने बताया कि यहां का तापमान लगातार बढता जा रहा है. इस साल का सबसे गर्म दिन आज रहा है. आज का तापमान 40.4 नापी गई है, जबकि न्यूनतम 24.4 नापा गया है. वहीं, 12 अप्रैल को अधिकत्तम तापमान 40 डिग्री रिकार्ड किया गया था, जबकि न्यूत्तम तापमान 21.8 डिग्री नापी गई थी. उन्होने बताया कि अगले दो दिनों तक यहां के लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है, लेकिन 16 अप्रैल को जोरदार आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है.

तारीख अधिकतम न्यूनतम
09/04/20 36.6 19.4
10/04/20 38.2 22
11/04/20 39 22.8
12/04/20 40 21.9
13/04/2020 39.8 23.4
14/04/2020 40.4 24.4

ABOUT THE AUTHOR

...view details