जमशेदपुरः शहर के होटल और रेस्टोरेंट खोलने को लेकर सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण रेस्टोरेंट ऑनर्स काफी नाराज है. उनका कहना है कि मामले में सीएम हेमंत सोरेन से कई बार मांग की गई, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. उनका कहना है कि दूसरे राज्यों में 8 जून के बाद से होटल और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति मिल गई है, लेकिन झारखंड में अभी तक नहीं मिली है.
इस संबंध में होटल और रेस्टोरेंट असोशिएसन के पूर्व अध्यक्ष प्रभाकर सिंह ने बताया कि होटल और रेस्टोरेट प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार प्रदान करके हैं. पिछले 3 महीनों में ऐसे कामगारों की स्थिति दयनीय हो चुकी है. उनके पास जीविकोपार्जन का अन्य कोई साधन भी उपलब्ध नहीं है और तो और परिवारजनों की स्थिति भी बद से भी बदत्तर हो गई है.