जमशेदपुर: लाॅकडाउन के उल्लंघन और अनैतिक कारोबार के आरोप में करीब 142 दिनों से बंद होटल अलकोर खोल दिया गया है. झारखंड हाई कोर्ट ने होटल निदेशक काशवी दुग्गल की याचिका पर जिला प्रशासन को सील खोलने का आदेश दिया था. इसको लेकर सोमवार को कार्यपालक दंडाधिकारी सविता टोपनो ने होटल का सील खुलवाया.
'न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा था'
होटल अलकोर के मालिक का कहना है कि उन्हें न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा था और आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा कि अब होटल को कोविड-19 के तहत सरकार के दिए गए निर्देश के तहत चलाना है.
ये भी पढ़ें-कोल इंडिया ने रखे हमारे राज्य के 30-40 हजार करोड़ रुपये, वसूली के लिए लेंगे कोर्ट का शरण
'न्यायिक प्रक्रिया के तहत होटल खोला गया'
इस सबंध में कार्यपालक दंडाधिकारी सविता टोपनो ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश के बाद होटल अलकोर को खोल दिया गया है. पूरी तरह न्यायिक प्रक्रिया के तहत होटल खोला गया है.
ये भी पढ़ें-होटल अलकोर मामले में ईडी ने दर्ज की FIR, होटल संचालक समेत 5 लोगों को बनाया आरोपी
ईडी ने किया है केस
हालांकि, रांची ईडी ने जमशेदपुर के होटल अलकोर मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धाराओं के तहत केस किया है. ईडी ने इस मामले में कोल्हान प्रमंडल के बड़े कारोबारी राजीव दुग्गल समेत पांच कारोबारियों को आरोपी बनाया है.
ये है मामला
ईडी अधिकारियों के मुताबिक, अवैध मानव व्यापार के तहत अवैध तरीके से पैसे कमाने के मामले में एजेंसी ने मामला दर्ज किया है. दुग्गल के अलावा पुलिस ने इस मामले में जमशेदपुर के कारोबारी शरद पोद्दार, राहुल अग्रवाल, कोलकाता के ऐश्वर्य तारक सिंह, होटल अलकोर के संचालक धनंजय कुमार सिंह को आरोपी बनाया था.