झारखंड

jharkhand

फगुआ के गीतों पर जमकर थिरकीं महिलाएं, खेली फूलों की होली

By

Published : Mar 23, 2021, 9:49 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 10:22 AM IST

जमशेदपुर के कुंवर सिंह भवन में झारखंड महिला क्षत्रिय समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं ने फूलों की होली खेली और महिलाएं भोजपुरी गीत पर जमकर थिरकीं.

holi milan ceremony organized in jamshedpur
थिरकती महिलाएं

जमशेदपुर: शहर में फागुन के आने की आहट से रंगों की खुशबू आने लगी है. जमशेदपुर में कोरोना काल के एक साल बाद होली से पहले होली मिलन का आयोजन शुरू हो गया है. झारखंड महिला क्षत्रिय समाज की ओर से होली मिलन समारोह में फूलों की होली खेली गई और महिलाएं होली के गानों पर जमकर थिरकीं. एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कांग्रेस के होली मिलन समारोह में पहुंचे विधायक सरयू राय, कार्यकर्ताओं को दी बधाई

फगुआ के गीतों परथिरकीं महिलाएं
बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित कुंवर सिंह भवन में झारखंड महिला क्षत्रिय समाज की ओर से होली के आगमन से पहले होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जमशेदपुर शहर के अलावा दूसरे जिला की महिलाएं एक मंच पर अनोखे अंदाज में होली मिलन समारोह को मनाई. सोमवार की देर रात इस आयोजन में महिलाओं ने एक दूसरे पर फूल बरसाया और फगुआ के गीतों पर जमकर थिरकीं.


होली को लेकर लोगों में उत्साह
कोरोना काल के एक साल बाद होली को लेकर लोगों में उत्साह है. झारखंड महिला क्षत्रिय समाज की अध्यक्ष कविता परमार ने बताया कि इस तरह आयोजन के जरिए बीते साल के तनाव को दूर करने का प्रयास है. वर्तमान में जल संकट को देखते हुए हमने फूलों की होली खेली है और जल बचाने का संकल्प लिया है.

Last Updated : Mar 23, 2021, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details