जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में वृंदावन की तर्ज पर होली मनाई गई. जुगसलाई क्षेत्र में मनाए गए इस उत्सव में 5 हजार से ज्यादा की संख्या में लोग शामिल हुए. हर उम्र और वर्ग के लोगों ने सड़क पर उतर कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली का आनंद लिया.
जमशेदपुर में वृंदावन की होली, झांकी में उमड़ा लोगों को हुजूम - holi in jamshedpur
जमशेदपुर में वृंदावन की तर्ज पर होली मनाई गई, जिसमें हजारों की संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए. इस अवसर पर कृष्ण-राधा और शिव-पार्वती की झांकी भी निकाली गई.
वृंदावन की तर्ज पर मनाई जाने वाली इस होली में भगवान श्री कृष्ण के साथ राधा और शिव-पार्वती की जीवंत झांकी निकाली गई. इस झांकी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर खड़े रहें. झांकी जुगसलाई के चौक बाजार से शुरू हुई जो पूरे क्षेत्र में भ्रमण करती हुई वापस लौटी. इस दौरान डीजे में होली की गीत पर लोग जमकर नाचे.
इस दौरान मटकी फोड़ आयोजन भी किया गया. आयोजक प्रमोद सरायेवाला ने बताया है कि जो वृंदावन नहीं जा सकते हैं, वो यहां वृंदावन की होली का आनंद ले सकते हैं. पुलिस-प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम भी किए थे.