झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हिन्दू राष्ट्र सेना ने एसएसपी को सौंपा मांग पत्र, कहा- स्कूल के पास मांस दुकान हो बंद

जमशेदपुर में सामाजिक संस्था हिंदू राष्ट्र ने मंगलवार को जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिलवानन को एक मांग पत्र सौंपा है. पत्र में उन्होंने स्कूल के पास से नशीले पदार्थ और मांस दुकान बंद कराने की मांग की है.

Hindu Rashtra Sena
Hindu Rashtra Sena

By

Published : Oct 14, 2020, 7:04 AM IST

जमशेदपुर: सामाजिक संस्था हिन्दू राष्ट्र सेना ने मंगलवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक के नाम एसएसपी के माध्यम से मांग पत्र सौंपा है. हिन्दू राष्ट्र सेना ने कहा है कि स्कूलों के पास नशीली पदार्थ और मांस की बिक्री से छात्रों की मानसिक स्थिति खराब हो रही है, जिस पर रोक लगाने की जरूरत है.

सामाजिक संस्था हिंदू राष्ट्र ने मंगलवार को जमशेदपुर के एसएसपी डॉ एम तमिलवानन को एक मांग पत्र सौंपा है. हिंदू राष्ट्र के सेना अध्यक्ष अक्षय कौरा ने कहा कि राज्य के स्कूलों के पास नशीले पदार्थों और मांस की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है, जिससे बच्चों की मानसिक स्थिति खराब हो रही है. इसके कारण बच्चे हिंसक हो रहे हैं और उनके व्यवहार में भी परिवर्तन आ रहा है.

उन्होंने इसे भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताते हुए सभी थाना क्षेत्रों में संचालित हो रहे स्कूल कॉलेज एवं शिक्षण संस्थानों के पास से पान मसाले, सिगरेट नशीला पदार्थ और मांस की बिक्री बंद कराने की मांग की है. हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिक्षण संस्थान के अगल-बगल दुकानों में चल रहे पान गुटखा सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने के लिए हमारे कार्यकर्ता भी इसके लिए कड़ी मेहनत करेंगे. इसके साथ ही साथ पुलिस प्रशासन के साथ अपना योगदान भी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details