झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में हिंदू महासम्मेलन का आयोजन, कपिल मिश्रा ने कहा- जागरूक और संगठित हो हिंदू युवा - जमशेदपुर की खबर

जमशेदपुर में हिंदू महासम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल हुए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने हिंदू युवाओं से संगठित और जागरूक होने का आह्वान किया.

Hindu Mahasammelan in Jamshedpur
जमशेदपुर में हिंदू महासम्मेलन

By

Published : Apr 18, 2022, 7:32 AM IST

जमशेदपुर: जिले में हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा हिंदू महासम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी नेता कपिल मिश्रा विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए. भाजपा झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राम मनोहर नाथ शाहदेव शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राम मनोहर नाथ शाहदेव ने हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष के रूप में संदीप सिंह के नाम की घोषणा की.

हिंदुओं से संगठित और जागरूक होने का आह्वान: झारखंड की धरती पर पहली बार पधारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के फायर ब्रांड नेता, पूर्व मंत्री और हिन्दू इकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा ने हिंदू महासम्मेलन को संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान हिंदू युवाओं से संगठित और जागरूक होने का आह्वान किया. कपिल मिश्रा के साथ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि विश्व की सबसे प्राचीन धर्म सनातन ने पूरे विश्व को दिशा दिखाई. पूरा विश्व सनातन के नीति रीति-रिवाज को अपना रहा है.

सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल:हिन्दू महासम्मेलन में मुख्य रूप से हिंदू युवा वाहिनी के झारखंड प्रदेश प्रभारी संतोष झा, प्रदेश मंत्री मिथिलेश पाठक, जिला संरक्षक महंत श्री मेघानंद सरस्वती, जिला उपाध्यक्ष विपिन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, जिला उपाध्यक्ष देवाशीष चौधरी जिला लीगल सेल के अध्यक्ष अरुण शुक्ला, जिला आईटी सेल के अध्यक्ष सुदीप चौधरी समेत हिंदू युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details