जमशेदपुरः बिरसा नगर थाना क्षेत्र के विजयागार्डेन में पति पत्नी के बीच चल रहा विवाद हाई वोल्टेज ड्रामा का रूप ले लिया. मामले के बारे में बताया जा रहा कि डॉक्टर दंपति के बीच कई सालों से विवाद चल रहा था. वहीं डॉक्टर पति के घर पर महिला अधिवक्ता के होने की जानकारी के बाद डॉक्टर पत्नी पूर्णिमा सिंह वहां पहुंची और दरवाजा खोलेने को कहा, लेकिन किसी के दरवाजा नहीं खोलने पर उसने पुलिस को सूचना दी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला यह है कि दंपति डॉक्टर के बीच वर्षों से विवाद चल रहा था, जिसे लेकर दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया और दोनों अलग-अलग रहने लगे. महिला का आरोप है कि उसका पति लड़कीबाज है, आए दिन वो लड़कियों के साथ घूमता है, शादी के बाद भी वो दूसरी लड़कियों के साथ रहता है. पत्नी के पैसों से मौज करता था जिससे परेशान होकर उसने तलाक लेने का फैसला किया. परिवारिक विवाद के कारण न्यायलय में तलाक का मामला लंबित है और दोनों अपना घर छोड़ कर अलग-अलग रहते है, लेकिन दोनों इस घर पर अपना दावा करते है.
पुलिस की मौजूदगी में हुआ विवाद
विवाद का कारण पति का अन्य महिला साथी के साथ संबंध है. घटना के समय विजया गार्डेन वाले घर में अधिवक्ता ममता सिंह अपने बच्चों के साथ रहने की जानकारी पत्नी पूर्णिमा को मिली. जिसके बाद उसने महिला अधिवक्ता के पति को लेकर पुलिस के मौजूदगी में खूब हंगामा की और घर में मौजूद महिला और बच्चों को बाहर निकलने की मांग करने लगी. इसी बीच पति विकास सिंह कार से घर पहुंचते ही पति पत्नी और अधिवक्ता के पति के बीच पुलिस की मौजूदगी में जमकर मारपीट हुई. इतना ही नहीं बीच बीच बचाव कर रहीं पुलिस के साथ भी पति ने धक्का मुक्की की जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच कर मामला को शांत कराया.
ये भी पढे़ं-स्मार्टफोन करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, जानिए साइबर एक्सपर्ट से बचने के उपाय
तीनों पक्षों पर होगी कार्रवाई
जब प्रतिनियुक्त थाना प्रभारी घर में मौजूद ममता सिंह से वस्तुस्तिथि की जानकारी ले रहे थे इस दौरान भी मारपीट की घटना घटी. पत्नी पूर्णिमा का आरोप है कि ममता उसके पति का प्रेमिका है इस लिए उसे घर में रखे हुए है. इधर, अधिवक्ता ममता सिंह ने आरोप को बे बुनियाद कहते हुए नकार दी है और उसने कहा कि वह विकास की केस लड़ रही है. इसी सिलसिले में उसके घर बच्चो के साथ आई थी. वहीं पुलिस के समक्ष हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.