झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

भारत-पाकिस्तान तनाव, जमशेदपुर में भी हाई अलर्ट जारी - एयर स्ट्राइक

मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायु सेना के द्वारा किए गए हवाई हमले के बाद जवाब में पाकिस्तान ने भी हवाई हमले की कोशिश की है. इसके बाद देश के कई शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी थाना क्षेत्र में एसएसपी ने अलर्ट जारी करते हुए माहौल को बिगाड़ने वाले उपद्रवियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.

जानकारी देते एसएसपी अनूप बिरथरे

By

Published : Feb 27, 2019, 4:48 PM IST

जमशेदपुर: मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायु सेना के द्वारा किए गए हवाई हमले के बाद जवाब में पाकिस्तान ने भी हवाई हमले की कोशिश की है. इसके बाद देश के कई शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी थाना क्षेत्र में एसएसपी ने अलर्ट जारी करते हुए माहौल को बिगाड़ने वाले उपद्रवियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है.

जानकारी देते एसएसपी अनूप बिरथरे


वर्तमान हालात को देखते हुए जमशेदपुर में भी हाई अलर्ट जारी है. जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया है कि सभी थाना क्षेत्र में सतर्कता बरतने के आदेश जारी किया गया है. सभी थाना प्रभारियों और पुलिस पदाधिकारियों को क्षेत्र में लगातार गस्ती और जांच करने का आदेश दिया गया है. उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है.


एसएसपी अनूप बिरथरे ने लोगों से अपील किया है कि सोशल मीडिया ट्विटर या व्हाट्सएप पर कोई ऐसा पोस्ट न करें जिसे किसी जाति संप्रदाय या धर्म पर आघात पहुंचे. ऐसा करने वालों पर कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details