जमशेदपुर: लौहनगरी में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज मिलने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार एक मरीज को डेंगू के साथ चिकनगुनिया हुआ है, वहीं डेंगू के नौ नए मरीज मिले हैं.
जमशेदपुर में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज मिलने से खलबली, जिले में हाई अलर्ट जारी
जमशेदपुर में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई है. विभाग की ओर से जिले में हाई अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही इनसे निपटने की तैयारी भी तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड बीजेपी का दावा, NDA फोल्डर में रहकर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगा JDU
जमशेदपुर में साल 2018 में कुल 502 डेंगू के मरीज पाए गए थे, वहीं एमजीएम अस्पताल में साल 2019 में मई महीने तक 804 मरीजों ने डेंगू का जांच करवाया है. जूस्को कंपनी की ओर से मानगो नोटिफाइड एरिया, जुगसलाई, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया.
इस दौरान बदलते मौसम की जानकारी देने के साथ ही लोगों को डेंगू को लेकर भी जागरूक किया गया. इसके साथ ही रेडियो प्रसारण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, बता दें कि डेंगू के मच्छर गंदे पानी में पनपते हैं.