जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर के पोटका विधानसभा में जेएमएम के चुनावी सभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित किया. हेमंत सोरेन ने प्रत्याशी संजीव सरदार के पक्ष में वोट की अपील की. मंच से हुंकार भरते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में हम कार्यकर्ता, हम ही नेता और हम ही प्रत्याशी हैं.
रघुवर दास पर हमला
हेमंत सोरेन रे रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि रघुवर दास जी की नैया दलदल में फंस चुकी है. अब उन्हें प्रधानमंत्री भी नहीं बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में हमारी सरकार बनते ही निजी कंपनियों में 75% आरक्षण झारखंडी को मिलेगा.
सुबह से शाम तक प्रचार-प्रसार
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर लोकसभा के सभी 6 विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें हैं. विभिन्न राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक सुबह से शाम तक अलग-अलग विधानसभा में सभा के जरिए जनता की वोट को खुद के खाते में लाने की कोशिश में हैं.
ये भी पढ़ें-शत्रुघ्न सिन्हा ने मांडर की जनता को किया संबोधित, कहा- देश में चल पड़ी है परिवर्तन की लहर
'सरकार ने रोजगार छीनने का काम किया'
जमशेदपुर के पोटका विधानसभा सीट से जेएमएम के प्रत्याशी संजीव सरदार के पक्ष में जनता का समर्थन लेने के लिए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन करनडीह स्थित जयपाल स्टेडियम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जनता से समर्थन मांगा. वहीं मंच से हेमंत सोरेन ने हुंकार भरते हुए कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासी मूलवासी के पीठ में विकास के नाम पर छुरा भोंकने का काम किया है. आज कारखाना बंद हो रहा है, बेरोजगारी बढ़ रही है. हेमंत ने कहा कि सरकार ने रोजगार दिया नहीं, छीनने का काम किया है.
'रघुवर दास के बेटे में कौन सा हुनर है'
भीड़ को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं डिग्री से नहीं हुनर से काम मिलेगा तो आज उन्हें जवाब देना होगा कि उनके बेटे में कौन सा हुनर है जिससे उन्हें टाटा में नौकरी मिली है. सरकार खनिज संपदा जल जंगल को लूटने की तैयारी में है. हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके लिए हर भूखा गरीब राम है, उसकी टूटी झोपड़ी अयोध्या है और उसका पेट हमारा मंदिर है. जिस देश के प्रधानमंत्री जी जियो के ब्रांड एंबेसडर होंगे, वहां बीएसएनएल को तो घुटने टेकना ही पड़ेगा. एनआरसी के मुद्दे पर गृहमंत्री पर निशाना साधते हुए हेमंत ने कहा कि गृहमंत्री एनआरसी के माध्यम से अल्पसंख्यक को चुन चुन कर बाहर निकाल देने की बात कह रहे हैं, वह यह क्यों नहीं कहते कि बलात्कारियों को फांसी पर चढ़ा दूंगा.
ये भी पढ़ें- भाजपा सरकार राज्य का विकास नहीं विनाश कर रही है: बाबूलाल मरांडी
'विकास के लिए इस सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी'
हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि रघुवर दास जमीन के मामले पर शिबू सोरेन और मुझे जेल भेजने की धमकी देते हैं. हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाएं. जबकि जितने घोटाले हुए हैं सबके सबूत हमारे पास हैं, नई सरकार बनते ही सभी जेल जाएंगे. केंद्र से 5 लाख करोड़ रुपए झारखंड को मिला वो पैसा कहां गया इसका जवाब सरकार ने आज तक नहीं दिया. हेमंत सोरेन ने कहा कि अब इस राज्य के विकास के लिए इस सरकार को उखाड़ फेंकना जरूरी है.