जमशेदपुर: पोटका विधानसभा क्षेत्र के पोटका प्रखंड के कालिकापुर गांव स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी संजीव सरदार के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने जनता से वोट देने की अपील की.
रघुवर दास पर साधा निशाना
हेमंत सोरेन पोटका विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार संजीव सरदार के लिए चुनावी सभा में उपस्थित जनता से संजीव सरदार को भारी मतों से विजय दिलाने के लिए वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास को आड़े हाथ लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के कामों की आलोचना की.