झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हेमंत सोरेन ने पोटका के प्रत्याशी संजीव सरदार के पक्ष में की चुनावी सभा, रघुवर सरकार पर जमकर बरसे - चुनावी सभा

झारखंड मुक्ति मोर्चा के पोटका विधानसभा प्रत्याशी संजीव सरदार के लिए पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने जनता से वोट देने की अपील की. इस दौरान हेमंत सोरेन ने रघुवर सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.

Hemant Soren, Potka candidate Sanjeev Sardar, Jharkhand Assembly Elections 2019, raghubar government, हेमंत सोरेन, पोटका के उम्मीदवार संजीव सरदार, चुनावी सभा, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019
सभा में हेमंत सोरेन

By

Published : Nov 27, 2019, 11:36 PM IST

जमशेदपुर: पोटका विधानसभा क्षेत्र के पोटका प्रखंड के कालिकापुर गांव स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस उच्च विद्यालय मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी संजीव सरदार के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने जनता से वोट देने की अपील की.

देखें पूरी खबर

रघुवर दास पर साधा निशाना
हेमंत सोरेन पोटका विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार संजीव सरदार के लिए चुनावी सभा में उपस्थित जनता से संजीव सरदार को भारी मतों से विजय दिलाने के लिए वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास को आड़े हाथ लेते हुए भारतीय जनता पार्टी के कामों की आलोचना की.

ये भी पढ़ें-'न पता है न ठिकाना फिर भी ढूंढ कर है लाना' झारखंड पुलिस के लिए रेड वारंटी परेशानी का बने सबब

'राज्य में झूठ की सरकार'
हेमंत सोरेन ने कहा कि इस राज्य में झूठ की सरकार है. इस सरकार से राज्य में कभी किसी को कोई लाभ नहीं हुआ. उन्होंने इस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशियों को जीता कर अपनी सरकार बनाने पर जोर देते हुए कहा कि आने वाली सरकार अगर हमारी पार्टी की बनती है तो हर गरीबों को मकान बनवा कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details