जमशेदपुर: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जरूरतमदों को खाना समय पर मिले इसको लेकर सरकार काफी गंभीर है. उसी उद्देश्य से झारखंड के सभी थाना में खाना बनाने का काम किया जाएगा और जरूरतमंदों को खाना खिलाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की यह सोच की इस सकंट की घड़ी राज्य में कोई भूखा न रहे, उसी के तहत सरकार ने यह कदम उठाया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शुक्रवार को कोरोना वायरस के सक्र॔मण के बाद जमशेदपुर के बाजारों का हाल जानने के उद्देश्य से साकची बाजार आए थे. इस दौरान उन्होंने सभी दुकानदारों के साथ बैठक की और उन्हें इस घड़ी में सरकार की सहयोग करने की अपील की है.
उन्होंने दुकानदार से कहा है कि वे समय से दुकान खोले और बंद करें. सरकार उन्हें सुरक्षा देगी. उन्होंने कालाबाजारी करने वालों से आग्रह किया है कि इस सकंट की घड़ी में देश और राज्य के बारे में सोचे. वैसे उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कालाबाजारी करने वालों पर सरकार की नजर है. किसी भी सूरत में सरकार उन्हें नहीं बख्शेगी.
ये भी पढे़ं:सीएम हेमंत ने दी सरहुल की शुभकामनाएं, कोरोना के लिए विधायक फंड से दिए 25 लाख
उन्होंने कहा कि सब्जी बाजार में भीड़ न हो उसे लेकर भी सरकार के कड़े कदम उठाने जा रही है. सब्जी बाजार मैदान में लगाए जाएंगे और बकायदा इसके लिए गोल घेरा बनाकर उन्हें सब्जी बेचने कहा जाएगा. सब्जी खरीदने वालों को गोल घेरा में ही रहकर सब्जी खरीदना होगा. उन्होंने कहा कि राज्य के 57 लाख कार्ड धारकों के साथ-साथ सात लाख नए अप्लाई करने वाले कार्ड धारकों को सस्ते दरों मे खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा.