जमशेदपुरः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर में 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान बच्चों को कोरोना का टीका लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें सर्टिफिकेट भी सौंपा है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार वर्तमान कोविड के मामले को लेकर गंभीर है. मुख्यमंत्री के साथ बैठक में सभी आईपीएस-आईएएस अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार निर्णय लेगी.
इसे भी पढ़ें- Vaccination in jharkhand: झारखंड में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू, टीकाकरण को लेकर उत्साह
जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता साकची करीम सिटी कॉलेज सभागार में 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. इस दौरान जिला उपायुक्त सूरज कुमार, धालभूम एसडीओ नीतीश मीणा, सिविल सर्जन डॉ. एके लाल, जिला सर्विलांस पदाधिकारी के अलावा कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वाले बच्चों को टीकाकरण देने की शुरुआत की गई है, बढ़ते संक्रमण पर राज्य सरकार गंभीर है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग बेवजह घर से बाहर ना निकलें, कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करें, भीड़ से बचें, सरकार जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और सभी आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के साथ बैठक कर वर्तमान हालात पर चर्चा कर सरकार जल्द कोई निर्णय लेगी.
टीका लिए बच्चों को सर्टिफिकेट देते स्वास्थ्य मंत्री
सोमवार से पूरे देश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण की शुरुआत की गई है. पूर्वी सिंहभूम जिला में 1 लाख 66 हजार 751 बच्चों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है. जमशेदपुर शहर में 8 स्थायी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 9 केंद्र बनाए गए हैं. टीकाकरण के पहले दिन 20 हजार बच्चों को कोविड का वैक्सीन देने का लक्ष्य है. सभी बच्चों को वैक्सीन का डोज दिया जा रहा है.
टीकाकरण अभियान शिविर में स्वास्थ्य मंत्री