झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

9 दिन में 9 मंदिर के जीर्णोद्धार का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बनाया प्लान, अतिक्रमण से नहीं बनेगा धार्मिक स्थल

नवरात्रि के 9 दिन में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में स्थित 9 अलग-अलग मंदिरों का जीर्णोद्धार की शुरुआत की जाएगी. इस कड़ी में नवरात्रि के पहले दिन सोनारी निर्मल नगर स्थित शिव मंदिर के जीर्णोदार करने की नींव रखी गई.

health-minister-banna-gupta-will-renovate-the-temples-in-jamshedpur
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रखी नींव

By

Published : Oct 18, 2020, 1:52 AM IST

जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक नए प्रोजेक्ट के तहत काम करना शुरू किया है. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर आपसी सहयोग से विधानसभा क्षेत्र में स्थित मंदिरों का जीर्णोदार नवरात्रि के पहले दिन से शुरू कर दिया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि मंदिर के अलावा दूसरे धार्मिक स्थलों का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा.

देखें पूरी खबर
नवरात्रि के 9 दिन में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में स्थित 9 अलग-अलग मंदिरों का जीर्णोद्धार की शुरुआत की जाएगी. इस कड़ी में नवरात्रि के पहले दिन सोनारी निर्मल नगर स्थित शिव मंदिर के जीर्णोदार करने की नींव रखी गई. स्वास्थ्य मंत्री के भाई गुड्डू गुप्ता ने शिव मंदिर के जीर्णोद्धार करने की शुरुआत पूजा अर्चना कर की गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और बन्ना गुप्ता के समर्थक मौजूद रहे.सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के कारण स्वास्थ्य मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.

ये भी पढ़ें-नहीं हो रहा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टरों ने दी लंग्स ट्रांसप्लांट की सलाह

अपने इस नए प्रोजेक्ट के संदर्भ में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि उनके समर्थक समाज के लोगों से मिलकर आपसी सहयोग से क्षेत्र में स्थित सभी धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की शुरुआत की गई. इसके तहत पहले क्षेत्र में 9 मंदिरों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण करके किसी भी धार्मिक स्थल का निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details