जमशेदपुर: झारखंड में आपदा से निपटने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. प्राधिकार का गठन करने के बाद विभाग पदों के लिए चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. झारखंड के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया है कि झारखंड की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए तैयारी की जा रही है.
'ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क होंगे मजबूत'
स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि एसडीआरएफ को एनडीआरएफ से ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क को मजबूत करने लिए सर्विस प्रोवाइडर को कहा गया है.
'विभाग में तेजी से काम'
झारखंड के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर दौरे में हैं. झारखंड में वज्रपात, बाढ़ जैसी आपदा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्राधिकार का गठन कर कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद विभाग में तेजी से काम किया जा रहा है. पदों पर नियुक्ति करने की प्रक्रिया की जा रही है.
ये भी पढ़ें-शहरी क्षेत्र के निचली इलाकों में घुसा गंगा नदी का पानी, लोग परेशान
'एनडीआरएफ से ट्रेनिंग दिलाई जाएगी'
आपदा प्रबंधन को ग्रामीण क्षेत्र में सुदृण करने के लिए अलग-अलग सर्विस प्रोवाइडर को नेटवर्क प्रोवाइडर से संपर्क किया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि वर्तमान में जो संसाधन है, जो विकल्प है उसके अनुरूप काम किया जा रहा है. इसके अलावा राज्य में एसडीआरएफ को मजबूत करने के लिए एनडीआरएफ से ट्रेनिंग दिलाई जाएगी.