जमशेदपुरःजमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित थे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि होटल एंड रेस्टोरेंट ने होटल कारोबार को इंडस्ट्री के रूप में विकसित करने की मांग किया. यह मांग जायज है. इसको लेकर मुख्यमंत्री से बात कर शीघ्र निर्णय लेंगे.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने 35 योजनाओं का किया शिलान्यास, 24 का किया उद्घाटन
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर को ग्रेटर जमशेदपुर के रूप में भी विकसित करना होगा. इसको लेकर भी मुख्यमंत्री से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि दो दिनों पहले मुख्यमंत्री ने दिल्ली में पर्यटन पॉलिसी लॉन्च किया है. इस पॉलिसी के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और हम सब मिलकर झारखंड के जल-जंगल-जमीन को सवारेंगे.
बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री
बता दें कि 1999 में जमशेदपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन जेएचआरए की स्थापना की गई थी. यह एसोसिएशन स्थापना के बाद से लगातार शहर में हॉस्पिटलिटी उद्योग की निरंतर सेवा कर रहा है. जेएचआरए झारखंड में सबसे बड़ा हॉस्पिटलिटी संघ है, जो प्रत्यक्ष रूप से करीब 10 हजार और अप्रत्यक्ष रूप से 20 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है. कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों में स्थित पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिले. इसको लेकर होटल एंड रेस्टोरेंट बिजनेस को इंडस्ट्री के रूप में विकसित करने की मांग की. इसके साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर प्लानिंग पर चर्चा की गई. इस मौके पर एनएचएआई के जीएम सह प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल अजय कपूर के अलावा जेएचआरए के सदस्य मौजूद थे.