झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने करोड़ों रुपये की योजनाओं का किया शिलान्यास - Jamshedpur news

जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास (Foundation stone of schemes in Jamshedpur) किया. शिलान्यास समारोह को संबंधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है, ताकि आमलोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके.

Health Minister Banna Gupta
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने करोड़ों रुपये की योजनाओं का किया शिलान्यास

By

Published : Oct 15, 2022, 5:27 PM IST

जमशेदपुरः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे और स्वास्थ्य योजनाओं के साथ साथ आधारभूत संरचनाओं से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास (Foundation stone of schemes in Jamshedpur) किया है. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि आमलोगों को सरल और सुगम इलाज की सुविधा मिले. इसको लेकर हेल्थ सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है. इस अवसर पर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो, जिला पर्षद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर के लोगों को स्वास्थ्य मंत्री का तोहफा, कई योजनाओं का किया शिलान्यास

जिला परिषद कार्यालय में 5 करोड़ की स्वास्थ्य योजाना और मानगो निकाय परिसर में 7 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवा की कमी को दूर कर ग्रामीण क्षेत्र को मजबूत करना है. आज भी शहरी इलाके में इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था की कमी है, जिसे देखते हुए सरल और सुगम इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करना है.

क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्री

अस्पतालों में ब्लड टेस्ट के साथ साथ अन्य जांच की व्यवस्था और इलाज की तत्काल सुविधाएं मुहैया हो. इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नए नए अस्पताल के निर्माण के लिए सरकार पहल कर रही है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि आम जनता को मूलभूत सुविधा के लिए सड़क, नाली और अन्य सुविधाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है.

बता दें कि पिछले दिनों स्वास्थ्य बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए 57 अलग-अलग योजनाओं की आधारशिला रखी. जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लिए सड़क, नाली, कलवर्ट, पेवर्स ब्लॉक पथ, हाई मास्ट लाइट, चिल्ड्रन पार्क, सीवरेज लाइन आदि के कार्यों की आधारशिला रखे जाने से लोगों में खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details