झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बन्ना गुप्ता ने चखा एमजीएम अस्पताल में खाने का स्वाद, कहा- जल्द बदलेगा स्वरूप - MGM Hospital in jamshedpur

जमशेदपुर स्थित कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम की वर्तमान व्यवस्था का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जायजा लिया. मंत्री ने मरीजों से अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी ली और उन्हें मिलने वाले भोजन का स्वाद भी चखा. इस दौरान अस्पताल के अधीक्षक, उपाधीक्षक के अलावा अन्य डॉक्टर भी मौजूद रहे.

Health Minister Banna Gupta inspected MGM Hospital in jamshedpur
एमजीएम अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री ने खाया खाना

By

Published : Apr 3, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 7:58 PM IST

जमशेदपुर:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम पहुंचे और अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया. स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए बताया कि जल्द ही एमजीएम अस्पताल का स्वरूप बदलेगा. पुराने भवनों को तोड़कर नया बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है, लेकिन शादी-विवाह के लिए अभी कोई नयी गाइडलाइन नहीं आयी है. सावधानी बरतते हुए काम करना है.

देखें पूरी खबर.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा, की जाएगी विशेष व्यवस्था

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में आए हुए मरीजों से अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी ली है. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने नवजात जन्मे जुड़वां बच्चों को गोद में लिया और उन्हें आशीर्वाद दिया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन का स्वाद भी लिया.

एमजीएम अस्पताल को सुधारेंगे

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अस्पताल के अधीक्षक को अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही है. मीडिया से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कुछ लोग समझते हैं कि एमजीएम की स्थिति नहीं सुधरेगी, लेकिन वो एमजीएम अस्पताल को सुधार कर दिखाएंगे.

व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी

उन्होंने कहा कि अस्पताल में बेड की कमी थी जिसे पूरा कर दिया गया है. 300 बेड के अलावा और भी संसाधन की व्यवस्था की जा रही है. अस्पताल के पुराने जर्जर भवन को तोड़कर नया भवन बनाया जाएगा, व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी. इसके लिए जुस्को से मदद ली जा रही है. सरकारी अस्पताल में मरीजों के खाने का पैसा बढ़ा दिया गया है.

वहीं, कोरोना की दूसरी लहर पर कहा कि झारखंड देश के दूसरे राज्य से बेहतर स्थिति में है, जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है. झारखंड में अब तक 17 लाख 28 हजार 208 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. वैक्सीन देने की रफ्तार बढ़ाई जा रही है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details