जमशेदपुर:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम पहुंचे और अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया. स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए बताया कि जल्द ही एमजीएम अस्पताल का स्वरूप बदलेगा. पुराने भवनों को तोड़कर नया बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है, लेकिन शादी-विवाह के लिए अभी कोई नयी गाइडलाइन नहीं आयी है. सावधानी बरतते हुए काम करना है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित छात्र भी दे सकेंगे परीक्षा, की जाएगी विशेष व्यवस्था
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में आए हुए मरीजों से अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी ली है. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने नवजात जन्मे जुड़वां बच्चों को गोद में लिया और उन्हें आशीर्वाद दिया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों को दिए जाने वाले भोजन का स्वाद भी लिया.
एमजीएम अस्पताल को सुधारेंगे