जमशेदपुर:कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में एक महिला अपने इलाजरत पति की जान बचाने के लिए ब्लड का इंतजाम करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से फरियाद लगाई. जिसके बाद फरियादी महिला के पति की जान बचाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने खुद अपना खून दिया. उन्होंने एमजीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नेता से पहले वे एक इंसान हैं और समाज में सबकी मदद करना सबका दायित्व है.
MGM के निरीक्षण पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री से महिला ने की अपील, भावुक होकर बन्ना गुप्ता ने खुद किया रक्तदान - स्वास्थ्य मंत्री ने किया रक्तदान
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान एक महिला ने उनसे अपने इलाजरत पती के लिए खून इंतजाम करने की अपील की. महिला की अपील सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने खुद रक्तदान करने का फैसला किया और फौरन एमजीएम अस्पताल के ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया.
जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल में एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे. इस दौरान अस्पताल में अपने पति का इलाज करा रही एक महिला ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर अपने पति के इलाज के लिए रक्त का इंतजाम करने की फरियाद लगाई. महिला ने बताया कि वो पोटका के कालिकापुर की रहने वाली है उसका पति कई दिनों से बीमार है. डॉक्टर ने बताया है कि उसके पति को रक्त की जरूरत है. महिला ने बताया कि उसके पास रक्त दान करने वाला कोई नहीं है जिसके कारण खून का इंतजाम नहीं हो पा रहा है.
फरियादी महिला की बातों से स्वास्थ्य मंत्री भावुक हो गए और तत्काल एमजीएम के ब्लड बैंक में जाकर अपना रक्तदान किया. इधर मंत्री द्वारा मदद किये जाने पर पति का इलाज कराने वाली महिला ने राहत की सांस ली है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रक्त के अभाव में किसी मरीज का इलाज में कोई बाधा ना आए इसके लिए राज्य के सभी अस्पतालों में ब्लड सप्रेशन मशीन लगाई जाएगी विशेष कर एनएच के पास इसकी विशेष व्यवस्था की जाएगी.