झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दीपावली मनाने स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे एमजीएम अस्पताल, मिठाई खिलाकर सबको दी बधाई - स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर दौरे पर आये झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने परिवार के संग दीपावली मनाई. घर में दीपावली मनाने के बाद वो देर रात अचानक एमजीएम अस्पताल पहुंचे. मंत्री को दीपावली के दिन अपने बीच पाकर अस्पताल में चिकित्सक और इलाजरत मरीज खुश नजर आए.

health minister banna gupta celebrated diwali in mgm hospital in jamshedpur
दीपावली मनाने स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे एमजीएम अस्पताल,

By

Published : Nov 5, 2021, 9:19 AM IST

Updated : Nov 5, 2021, 10:05 AM IST

जमशेदपुरः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता दीपावली की देर रात एमजीएम अस्पताल पहुंचे. वहीं चिकित्सकों और मरीजों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर दीपावली की खुशियां बांटी. सभी को दीपावली की बधाई दी.

ये भी पढ़ेंःआज है गोवर्धन पूजा, यहां जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

जमशेदपुर दौरे पर आये झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने परिवार के संग दीपावली मनाई. घर में दीपावली मनाने के बाद वो देर रात अचानक एमजीएम अस्पताल पहुंचे. वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से मिले और उनके साथ दीपावली की खुशियां बांटी. स्वास्थ्य मंत्री ने अपने हाथों से चिकित्सक, नर्स को मिठाई खिलाकर उन्हें शुभकामना दी. इधर दीपावली की रात अचानक एमजीएम अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री के आगमन से सभी चौंक गए थे.

देखें वीडियो


स्वास्थ्य मंत्री चिकित्सकों से मिलने के बाद मरीजों से मिलने वार्ड में पहुंचे और मरीजों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर उनके साथ कुछ पल बिताए. उनका हाल चाल जाना. मरीजों से उनके इलाज के बारे में पूछा. कुछ समय बिताने के बाद वो वहां से लौट गए. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने सभी को दीपावली की बधाई दी. उन्होंने कहा कि दीपावली के मौकै पर एमजीएम अस्पताल में पर्व की खुशियाँ बांटने आया था. यह कोई निरीक्षण या अस्पताल का दौरा नहीं था. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को दीपावली के दिन अपने बीच पाकर अस्पताल में चिकित्सक और इलाजरत मरीज खुश नजर आए.

Last Updated : Nov 5, 2021, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details