जमशेदपुर: देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है. संभावना जताई जा रही है कि नए साल में वैक्सीन आम जनता को उपलब्ध होगी. इधर, पूर्वी सिंहभूम जिले में वैक्सीन आने से पहले उसके रखरखाव के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. जिले के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि वैक्सीन स्टोर के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है. वैक्सीन को रखने के लिए विशेष तरह की ठंडक रखने वाले उपकरण शीघ्र ही रांची से लाए जाएंगे.
देश के प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि कोरोना वैक्सीन जल्द से जल्द आम जनता के बीच पहुंचेगी. हालांकि, वैक्सीन को लेकर कोई ठोस समय सीमा तय नहीं की गई है लेकिन केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन के लिए राज्यों को गाइडलाइन भेजा गई है जिसके तहत तैयारी शुरू कर दी गई है.
पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना वैक्सीन के आगमन से पहले उसके रखरखाव के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. वैक्सीन स्टोर के लिए साकची जेल चौक स्थित पुराना सिविल सर्जन कार्यालय परिसर स्थित एक हॉल को चिन्हित किया गया है जहां बड़े हॉल की साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम शुरू कर दिया गया है. वैक्सीन को बिजली चलित ठंडे उपकरण में रखना है जिसके लिए बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.