झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 3 दिन में जमशेदपुर में मिले 125 से ज्यादा मरीज - जमशेदपुर कोरोना न्यूज

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि संक्रमितों को रखने की व्यवथा को दुरुस्त किया जा रहा है. पिछले तीन दिनों में 125 से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Civil surgeon office
सिविल सर्जन कार्यालय

By

Published : Mar 31, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Mar 31, 2021, 10:54 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट है. जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि संक्रमितों को रखने की व्यवथा को दुरुस्त किया जा रहा है. उन्होंने जानकारी दी है कि नए संक्रमितों में बदन दर्द के लक्षण ज्यादा पाए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-आकांक्षा जिला के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की हुई समीक्षा, समग्र प्रगति श्रेणी में रांची शीर्ष तीन में शामिल


3 दिनों में 125 से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए

जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पांव पसारने लगा है. पिछले साल दिसंबर 2020 में संक्रमण के आंकड़े में कमी आने के बाद एकबार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी आई है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. संक्रमण से बचने के लिए जागरूकता अभियान में तेजी लाई गई है. पिछले तीन दिनों में 125 से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि जिले में कोरोना जांच की गति बढ़ाई गई है.

संक्रमितों में पाए जा रहें है नए लक्षण

जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके लाल ने बताया कि कोरोना के दूसरे वेव में संक्रमण अधिक फैल रहा है और शहर में संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है. उन्होंने ये भी बताया कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन पूरी तरह करने की अपील की जा रही है. संक्रमण ना फैले इसके लिए उन्हें सावधानी बरतने को कहा जा रहा है. जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया है कि अब संक्रमितों में बदन दर्द के लक्षण ज्यादा पाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि ऐसे लक्षण पाए जाने पर डॉक्टर से सम्पर्क कर अपनी जांच कराएं, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

Last Updated : Mar 31, 2021, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details