जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल का मॉर्डन स्टेशन टाटानगर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए स्टेशन के बाहर और अंदर हैंगिंग गार्डन लगाए जा रहे हैं. टाटानगर रेल के एरिया मैनेजर ने बताया है कि एक एजेंसी की ओर से हैंगिंग गार्डन लगाया जा रहा है जो अगले पांच वर्षों तक उसके मेंटेनेंस का काम भी करेगी.
सावन में टाटानगर में छाएगी हरियाली, हैंगिंग गार्डन से सज रहा स्टेशन - टाटानगर रेलवे स्टेशन की खबरें
टाटानगर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए स्टेशन के बाहर और अंदर हैंगिंग गार्डन लगाए जा रहे हैं. बता दें कि एक निजी एजेंसी स्टेशन के बाहर और अंदर 30 फीट की ऊंचाई तक हैंगिंग गार्डन लगा रही है.
ये भी पढ़ें-पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर जिंदा जमीन में गाड़ा, ग्रामीणों की पड़ी नजर
1688 स्क्वायर फीट की एरिया में हैंगिंग गार्डन
टाटानगर रेल के एरिया मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि एक स्थानीय निजी एजेंसी इस काम को पूरा कर रही है. कुल 1688 स्क्वायर फीट की एरिया में यह काम किया जाना है. मेन गेट के दोनों तरफ, आरक्षण केंद्र के बाहर, प्लेटफॉर्म में बने फुट ओवरब्रिज में हैंगिंग गार्डन लगाया जा रहा है. यह काम सावन के अंतराल में पूरी होने की संभावना है. हैंगिंग गार्डन का मेंटेनेंस 5 वर्षों तक एजेंसी करेगी. एरिया मैनेजर ने बताया कि इस काम के लिए रेलवे ने कोई फंडिंग नहीं की है. एजेंसी अपने फंड का इस्तेमाल कर रही है. बदले में एजेंसी को हैंगिंग गार्डन के आस पास एक सीमित जगह दिया गया है, जिसका एजेंसी कमर्शियल प्रचार-प्रसार करने के लिए इस्तेमाल कर सकेगी.