जमशेदपुरः पूरे देश में जल संचयन को लेकर मुहिम चल रही है. तरह-तरह के कार्यक्रम चल रहे हैं. लेकिन कई जगह जमीनी हकीकत कुछ और है. पूर्वी सिंहभूम के सरकारी दफ्तरों में वर्षा जल के संरक्षण के लिए किसी प्रकार का ठोस इंतजाम नहीं किया गया है. बारिश के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. हर रोज यहां हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है.
वीडियो में देखिए पूरी खबर पूर्वी सिंहभूम में जुलाई महीने के शुरुआत होते ही 155मिमी बारिश की संभावना रहती है. जल ही जीवन है, ईटीवी भारत की मुहिम पर ईटीवी की टीम ने बहुमंजिला इमारतों और सरकारी दफ्तरों के छतों के ऊपर का मुयायना किया. बारिश के पानी को संरक्षित करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कार्यालय की तस्वीर भी अलग नहीं है. यहां प्रतिदिन हजारों लीटर पानी नालियों के जरिए नदियों में ऐसे ही बर्बाद हो रहा है. यहां पर भी पानी को संरक्षित रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
शहर के एमजीएम अस्पताल और एमजीएम मेडिकल कॉलेज हालत भी ज्यादा इतर नहीं है. यहां पानी के संरक्षण के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. लगभग आठ एकड़ में फैले एमजीएम कॉलेज में हजारों लीटर बारिश का पानी यूहीं बर्बाद हो जाता है.
बहरहाल सरकारी योजनाएं तो बहुत आती हैं, लेकिन सरकारी कार्यालयों में इस तरह की अनदेखी यही बताती है कि हम वाकई में इस समस्या को लेकर कितने संजीदा हैं.