जमशेदपुर: जिला में रामनवमी को लेकर देर रात तक अखाड़ा समिति द्वारा शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में खिलाड़ियों ने जान जोखिम में डालकर एक से बढ़कर एक करतब दिखाया. वहीं एक बच्ची आग के बीच करतब दिखाकर चर्चा का विषय बनी रही.
रामनवमी: जुलूस में हैरतअंगेज करतब दिखाते खिलाड़ी, बच्ची ने भी दिखाया शानदार स्टंट - करतब दिखाते खिलाड़ी
जमशेदपुर में रामनवमी शोभायात्रा भव्य तरीके से निकाली गई. इस मौके पर हैरतअंगेज करतब देखने के लिए सड़क पर जन सैलाब उमड़ पड़ा. वहीं एक बच्ची आग के बीच करतब दिखाकर आकर्षण का केंद्र बनी रही.
![रामनवमी: जुलूस में हैरतअंगेज करतब दिखाते खिलाड़ी, बच्ची ने भी दिखाया शानदार स्टंट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3013638-thumbnail-3x2-ram.jpg)
रामनवमी की शोभायात्रा भव्य तरीके से निकाली गई. जुलूस में रामभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं विभिन्न मोहल्लों से निकाली गई जुलूस में शामिल श्रद्धालु जय श्रीराम के जयकारे लगाए. इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात रही. आपको बता दें कि इस शोभायात्रा में अखाड़ा समिति द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाया. जिसे देखने के लिए सड़क पर जन सैलाब उमड़ पड़ा था.
इस शोभायात्रा में एक से बढ़कर एक करतब दिखाया गया. जहां कुछ खिलाड़ी मुंह में किरासन तेल डालकर करतब दिखा रहे थे, तो वहीं एक बच्ची आग के बीच करतब दिखाकर आकर्षण का केंद्र बनी रही.