जमशेदपुरःराज्यपाल रमेश बैस दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार (8 जुलाई) को जमशेदपुर पहुंचे हैं. अपने दौरे के पहले दिन राज्यपाल ने आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय पर आयोजित सेमीनार में शामिल हुए. सेमिनार में बोलते हुए राज्यपाल रमेश बैस ने नई शिक्षा नीति को नई पीढ़ी के लिए आवश्यक बताया और कहा कि अंग्रेजों ने हमारी शिक्षा प्रणाली को बर्बाद किया, ताकि हम आगे नहीं बढ़ सके. उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रणाली में सुधार को लेकर नई शिक्षा नीति बनाई गई है.
यह भी पढ़ेंःरांची रथ यात्रा: रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी पहुंचे भगवान जगन्नाथ, राज्यपाल और सीएम ने की पूजा अर्चना
राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रिय शिक्षा नीति 2020 केंद्र सरकार की ओर से बना ली गई है. लेकिन शिक्षा नीति लागू नहीं किया गया. अब जिम्मेवारी राज्य सरकारों और विश्वविद्यालयों पर है. उन्होंने शिक्षाविदों, कुलपतियों और प्राचार्यों से आग्रह करता हुए कहा कि इस दिशा में कदम बढ़ायें. उन्होंने कहा कि इस शिक्षा नीति के कई फायदे हैं. भुवनेश्वर स्थित शिक्षा-और-अनुसंधान विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो प्रदिप्ता कुमार नंदा ने कहा कि समाज को सभ्य बनाने के लिए शिक्षा जरूरी है. लेकिन उच्च शिक्षा भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोगों में रंगभेद स्थानीयता आदि की सोच बदलने की जरूरत है.
सरल बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गोपाल पाठक ने कहा कि आजादी से पहले हमारी शिक्षा प्रणाली काफी सुदृढ़ थी. लेकिन आजादी के बाद हम कमजोर होते गये. आज छात्रों पर ज्यादा बोझ है. नई शिक्षा नीति में इसका निदान है. उन्होंने कहा कि छात्र किसी विषय में कमजोर हैं तो वो छात्र अपना विषय बदल कर भी पढ़ाई जारी रख सकते हैं. इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजेश कुमार तिवारी, कॉलेज के सचिव भरत सिंह, कॉलेज के अध्यक्ष बिंदा सिंह, कार्यकारी सदस्य शक्ति सिंह, निदेशक प्रो आरएन गुप्ता सहित कई शिक्षाविद् उपस्थित थे.