जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया और कहा कि झारखंड सरकार जल्द ही वृद्ध और विधवा महिलाओं के लिए योजना लाने वाली है. जिससे रोजगार मिलेगा और झारखंड आत्मनिर्भर बनेगा.
आत्मनिर्भर बनाने के लिए ला रही है योजना
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कदमा उलियान स्थित अंबेडकर पार्क में पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता के पुण्यतिथि में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अंबेडकर पार्क में मौजूद पार्टी के कार्यकर्ता और महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार की योजनाओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि सरकार राज्य की जनता को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना ला रही है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने गरीब महिलाओं के बीच कंबल वितरण किए.