जमशेदपुर: जिले के तमाम सरकारी दफ्तरों में कोरोना का साया मंडराने लगा है. वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम को लेकर एहतियात के तौर पर लगभग सभी सरकारी कार्यालयों को सील कर दिया गया है. इन कार्यालय में आने वाले आगंतुकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले सरकारी बाबुओं ने कोरोना संक्रमण फैलने से सरकारी कार्यलयों में प्रवेश वर्जित का फरमान निकाल रखा है. पूर्वी सिंहभूम तकरीबन 100 किलोमीटर के भू-भाग में फैला है. सरकारी बाबुओं के कार्यालय में काम नहीं होने के कारण सुदूरवर्ती गांव से आने वाले ग्रामीणों को बैरंग घर लौटना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण के दौरान पलामू सेंट्रल जेल बना नजीर, 2 दर्जन से ज्यादा कैदियों को मिला रोजगार
कोरोना महामारी ने सरकारी कार्यालयों को किया प्रभावित
वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण फैलने से सरकारी कार्यालय पूरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं. जिले में तकरीबन 7 कार्यालयों को कोरोना के कहर की वजह से कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. इसमें जेएनससी (जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति) शहर के विकास कार्य, शहर की साफ-सफाई, शौचालय, निर्मल जल, शहरवासियों को बिजली, कचरा मुक्त, जैसी सेवाएं देती है. इस कार्यालय को बंद कर दिया गया है.
उपायुक्त भवन