झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सरकारी दफ्तरों पर मंडराया कोरोना का काला साया, 7 कार्यालयों पर लटक रहे ताले

सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले सरकारी बाबुओं ने कोरोना संक्रमण फैलने से सरकारी कार्यलयों में प्रवेश वर्जित का फरमान निकाल रखा है. पूर्वी सिंहभूम तकरीबन 100 किलोमीटर के भू-भाग में फैला है. सरकारी बाबुओं के कार्यालय में काम नहीं होने के कारण सुदूरवर्ती गांव से आने वाले ग्रामीणों को बैरंग घर लौटना पड़ रहा है.

Government offices closed due to corona infection in jamshedpur
जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण

By

Published : Aug 1, 2020, 8:39 PM IST

जमशेदपुर: जिले के तमाम सरकारी दफ्तरों में कोरोना का साया मंडराने लगा है. वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम को लेकर एहतियात के तौर पर लगभग सभी सरकारी कार्यालयों को सील कर दिया गया है. इन कार्यालय में आने वाले आगंतुकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.

देखें ये स्पेशल स्टोरी

सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले सरकारी बाबुओं ने कोरोना संक्रमण फैलने से सरकारी कार्यलयों में प्रवेश वर्जित का फरमान निकाल रखा है. पूर्वी सिंहभूम तकरीबन 100 किलोमीटर के भू-भाग में फैला है. सरकारी बाबुओं के कार्यालय में काम नहीं होने के कारण सुदूरवर्ती गांव से आने वाले ग्रामीणों को बैरंग घर लौटना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण के दौरान पलामू सेंट्रल जेल बना नजीर, 2 दर्जन से ज्यादा कैदियों को मिला रोजगार


कोरोना महामारी ने सरकारी कार्यालयों को किया प्रभावित

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण फैलने से सरकारी कार्यालय पूरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं. जिले में तकरीबन 7 कार्यालयों को कोरोना के कहर की वजह से कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. इसमें जेएनससी (जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति) शहर के विकास कार्य, शहर की साफ-सफाई, शौचालय, निर्मल जल, शहरवासियों को बिजली, कचरा मुक्त, जैसी सेवाएं देती है. इस कार्यालय को बंद कर दिया गया है.

उपायुक्त भवन

शहर के सबसे प्रमुख प्रशासनिक अंग उपायुक्त भवन को इन दिनों बंद कर दिया गया है. इनकी जिम्मेदारी शहर में समुचित व्यवस्था बनाए रखने की होती है.

रजिस्ट्री ऑफिस

राज्य सरकार के लिए राजस्व में सबसे अहम भूमिका रखने वाले रजिस्ट्री कार्यालय में कोरोना महामारी के दौरान काम-काज प्रभावित हो रहा है. इस कार्यालय में कई लोगों के काम बीते दिनों से प्रभावित हो रहे हैं.

पुलिस स्टेशन

जमशेदपुर में कोरोना के कहर से स्थानीय पुलिस स्टेशनों में शिकायत पेटी लगाई गई है. इसके आधार पर पुलिस के वरीय अधिकारी शिकायतों का निपटारा कर रहे हैं. हालांकि किसी शिकायत का निपटारा करने में समय ज्यादा लग रहा है.

शिकायत निपटारा

शहर के सभी प्रशासनिक भवन में आम लोगों की मदद के लिए शिकायत पेटी, ड्रॉप बॉक्स लगाया गया है. इसकी सहायता से अधिकारी आम लोगों की शिकायत का निबटारा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details