झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की नहीं सुन रही सरकार, पिछले 5 महीनों से नहीं मिले हैं पैसे - Jamshedpur News

जमशेदपुर में पिछले 5 महीनों से आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को पैसे नहीं दिये गये हैं. इसको लेकर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका फिर से आंदोलन कर सकती हैं.

आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की नहीं सुन रही सरकार

By

Published : Jun 25, 2019, 10:48 PM IST

जमशेदपुर: मनरेगा मजदूरों से भी कम वेतन पाने वाली आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका एक बार फिर अपने वेतन और स्थायीकरण के मुद्दे को लेकर बड़ी संख्या में आंदोलित दिख रही हैं. मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र के पूर्वी सिंहभूम के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को कई महीनों से मानदेय नहीं मिला है. पांच साल तक के बच्चों के पोषाआहर भी नहीं मिल रहे हैं.

वीडियो में देखें पूरी खबर

सेविका व सहायिका का कहना है राज्य सरकार के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. समाज कल्याण विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आंगनबाड़ी केंद्रों से एक लाख 98 हज़ार लाभुक जुड़े हैं. जिले के 1722 आंगनबाड़ी केंद्रों में 1690 सेविका और 1639 सहायिका कार्यरत हैं. गर्भवती महिलाओं को मदद देना, कन्यादान योजना और उज्जवला योजना का प्रचार करना, मलेरिया की दवाई देना, जनगणना में ड्यूटी निभाना, आधार कार्ड बनवाना, राशन कार्ड बनवाना, यानी काम कई मगर वेतन महज 5 हजार 900 रुपए.

पिछले पांच महीनों से इनको मानदेय नहीं मिला है. पोषाआहर की राशि अक्टूबर 2018 से अब तक नहीं मिली है. दुकान वाले भी सामान देने से अब इनकार करते हैं. मानदेय व पोषाआहर की राशि अब तक नहीं मिली है. अधिकारियों से कई बार आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका इसके लिए गुहार लगा चुकी हैं. हालांकि इनकी सुनने वाला कोई नहीं है.

समाज कल्याण पदाधिकारी का कहना है पोटका और बोड़ाम प्रखंड में राशि नहीं भेजी गई है. मई तक की आवंटन राशि पारित हो चुकी है.कई जगहों से वाउचर प्राप्त नहीं होने के कारण राशि नहीं भेजी गई है. सेविका व सहायिका की राशि उनके खाते में भेज दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details