झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक पर चलाई गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - अपराधियों ने मारी गोली

रवि हेंब्रम पेंटिंग का काम करता है, काम से लौटकर वो अपने रामनगर स्थित घर का दरवाजा खोल रहा था. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात युवकों ने रवि हेंब्रम पर गोली चला दी और फरार हो गए. रवि हेंब्रम के साथी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया है, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है. गोली रवि हेंब्रम के बाएं हाथ से होते हुए सीने में जाकर फंस गई.

वीडियो में दखें पूरी खबर

By

Published : Mar 14, 2019, 8:24 PM IST

जमशेदपुर: जिले के कदमा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े रवि हेंब्रम नामक युवक पर गोलियां चला दी और फिर फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल रवि का इलाज टीएमएच अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.

रवि हेंब्रम को सरेबाजार गोली मारने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गए. वहीं, गोली चलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल रवि हेंब्रम को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल ले गई. डॉक्टरों का कहना है कि रवि हेंब्रम की हालत बेहद गंभीर है.

बताया जा रहा है कि 27 वर्षीय रवि हेंब्रम पेंटिंग का काम करता है, काम से लौटकर वो अपने रामनगर स्थित घर का दरवाजा खोल रहा था. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात युवकों ने रवि हेंब्रम पर गोली चला दी और फरार हो गए. रवि हेंब्रम के साथी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया है, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है. गोली रवि हेंब्रम के बाएं हाथ से होते हुए सीने में जाकर फंस गई.

वीडियो में दखें पूरी खबर

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. मामले की जानकारी देते हुए कदमा थाना के पुलिस अधिकारी एसके प्रसाद ने बताया कि गोली रवि हेंब्रम के बाएं हाथ को चीरते हुए उसके सीने में जाकर फंस गई, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details