जमशेदपुरःसाकची स्थित आई हॉस्पिटल की डायमंड जुबली समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ एंड एमडी टीवी नरेंद्रन ने आई हॉस्पिटल परिसर में कई नई सुविधाओ का उदघाटन किया है. एमडी ने कहा कि जल्द ही मोबाइल वैन क्लिनिक के जरिये ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की आंखों के इलाज की व्यवस्था शुरू की जाएगी.
टाटा स्टील का जमशेदपुर के लोगों को सौगात, जल्द मोबाइल वैन क्लिनिक के जरिये ग्रामीणों की आंखों का होगा इलाज - Jamshedpur news
जमशेदपुर आई हॉस्पिटल की ओर से डायमंड जुबली समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में टाटा स्टील के ग्लोबल एमडी ने कहा कि मोबाइल वैन क्लिनिक के जरिये ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की आंखों का इलाज सुनिश्चित किया जायेगा.
अस्पताल परिसर में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने एकेडमिक विंग, प्री ऑपरेटिव चेकअप विंग, मॉड्यूलर ओटी कॉम्प्लेक्स, सीएसएसडी और मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री सहित विभिन्न नयी सुविधाओं का उद्घाटन किया. आधुनिक मशीनों से लैस ऑपरेशन थिएटर में रेटीना, भेंगापन, सुस्त आंख समेत हर तरह की आंखों की गंभीर बीमारी का इलाज किया जाएगा. एमडी ने कहा कि डायमंड जुबिली के साथ अस्पताल अत्याधुनिक हो गया है. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि अब जमशेदपुर के लोगों को आंख के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. आंख की कई बीमारियों का यहीं इलाज हो जाएगा.
एमडी ने कहा कि हॉस्पिटल अधुनिक सेवा से लैस हो गया है. यह आई हॉस्पिटल का तीसरा फेज है. पहले फेज में ओपीडी को आधुनिक बनाया गया था. दूसरे फेज में सेमिनार और वेबीनार रूम आधुनिक बनाए गए. उन्होंने कहा कि नए मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में सीएसएसडी की सुविधा है. इससे मेडिकल स्टुडेंट ऑपरेशन थिएटर में हो रही गतिविधियों की बारीकी से देख सकते हैं और सर्जन से कुछ जान भी सकते हैं. उन्होंने कहा कि आई हॉस्पिटल जल्द ही मोबाइल आई क्लिनिक वैन लांच करने जा रही है. इसमें सारी सुविधाएं होंगी. यह वैन सुदूर ग्रामीण इलाके के लोगों तक पहुंचकर आंखों की जांच और इलाज सुनिश्चित करेगा. उन्होंने कहा कि आई हॉस्पिटल टाटा स्टील का एक अहम अंग है. इसस अवसर पर हॉस्पिटल की अध्यक्षा रुचि नरेंद्रन, टाटा स्टील के वीपीसीएस चाणक्य चौधरी, अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसपी जखनवाल सहित कई लोग उपस्थित थे.